Loading...

Q&A
10:39 AM | 11-03-2020

I am facing unexplained infertility issues since an year now. Have got all my test done- HCG, amh level, hormonal test, thyroid test and all. But the doctor is not able to identify the cause of infertility. She has prescribed some vitamins and folic acid tab, which i am taking since 6 months now. I want a natural therapy or way to conceive since the medication is not working. Can you pls help?


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
5 Answers

04:33 PM | 24-11-2020

Namaskar!

You may want to explore Wellcure's upcoming program:

Join Anchal Kapur for a unique group program, the first in India - Boost Fertility Naturally. She overcame her infertility by adopting Nature Cure. No pills, no medical bills, no anxiety about the outcome! Isn't nature's way simple & effective? Starts on 25th Nov, Wed.

Team Wellcure



04:06 PM | 24-11-2020

Namaskar!

You may want to explore Wellcure's upcoming program:

Join Anchal Kapur for a unique group program, the first in India - Boost Fertility Naturally. She overcame her infertility by adopting Nature Cure. No pills, no medical bills, no anxiety about the outcome! Isn't nature's way simple & effective? Starts on 25th Nov, Wed.

Team Wellcure



11:05 AM | 13-03-2020

Dear Apoorwa

I can completely relate to what you must be going through. I was in a similar boat few years ago where nothing seemed to work & I felt the road is only going downhill. Soonafter I got introduced to Natural Living as a matter of chance. But once I understood the concepts of how our body functions, its self healing powers and how our health will be definitely restored if we support the body naturally, things turned around for good. You can read my story shared by Wellcure in one of the answers here. I would be more than happy to work with you under the Nature Nurtures Program and equip you with all that I learnt and did to conceive naturally. This will be about understanding Natural Laws, foods we should eat - when & how, techniques for good emotional health & how to bring in all elements of nature in your life. If you have any queries, pls drop me an email at anchal.kapur@ wellcure.com. Would be happy to help.

Regds
Anchal   



09:32 AM | 13-03-2020

हेलो,
कारण - महिलाओं के शरीर में हार्मोनल असंतुलन होने के कारण भी इनफर्टिलिटी हो सकती है। शरीर में सामान्‍य हार्मोनल परिवर्तन ना हो पाने की स्थिति में अंडाशय से अंडे नहीं निकल पाते हैं।

  • गर्भाशय की असामान्य संरचना, पॉलीप्स या फाइब्रॉएड के कारण बांझपन हो सकता है।
  • तनाव भी महिलाओं में बांझपन का प्रमुख कारण है।
  • महिलाओं की ओवरी 40 वर्ष की आयु के बाद काम करना बंद कर देती है। अगर इस उम्र से पहले किसी महिला की ओवरी काम करना बंद कर देती है तो इसकी वजह कोई बीमारी, सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडिएशन हो सकती है।
  • पीसीओएस की बीमारी के कारण भी आज अधिकतर महिलाएं बांझपन का शिकार हो रही हैं। इस बीमारी में फैलोपियन ट्यूब में सिस्‍ट बन जाते हैं जिसके कारण महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पाती हैं। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के अनुसार खराब हाजमा के कारण प्रजनन क्षमता में कमी आती है। प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाकर इस समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है 

समाधान - 1. पेट पर खीरा और नीम के पत्ते का पेस्ट 20 मिनट तक लगाकर छोड़ें।

  • 2. हरे पत्ते का जूस आपको बहुत फायदा करेगा कोई भी हरा पत्ता दूब घास, बेलपत्र या पालक के पत्ते का जूस खाली पेट में 200 ml पिएं।
  • 3. खाना खाने से घंटा पहले या खाना खाने के 2 घंटे बाद पेट पर गिला कपड़ा लपेटकर रखें ऐसा करने से हाजमा दुरुस्त होगा।
  • हफ्ते में 3 दिन एकदम में पानी भरे नाभि तक वह पानी रहना चाहिए उसमें बैठे 20 मिनट बाद उसे बाहर निकले यह आपके गर्भाशय को स्वच्छ करने में मुख्य भूमिका निभाएगा। हफ्ते में 3 दिन मेरुदंड स्नान करें एक गीला तोलिया बिनानी निचोड़े योगा मैट पर बिछाए और अपनी रीढ़ की हड्डी से लेकर कंधे तक का हिस्सा यानी अपनी पूरी रीढ़ की हड्डी को गीले तौलिए पर रखें 20 मिनट बाद वहां से उठ जाए।
  • जीवन शैली-  1आकाश तत्व - एक खाने से दुसरे खाने के बीच में अंतराल (gap) रखें।
  • फल के बाद 3 घंटे, सलाद के बाद 5 घंटे, और पके हुए खाने के बाद 12 घंटे का (gap) रखें।
  • 2.वायु तत्व - प्राणायाम करें, आसन करें। दौड़ लगाएँ।
  • 3.अग्नि - सूर्य की रोशनी लें।
  • 4.जल - अलग अलग तरीक़े का स्नान करें। मेरुदंड स्नान, हिप बाथ, गीले कपड़े की पट्टी से पेट की गले और सर की 20 मिनट के लिए सेक लगाए। 
  • स्पर्श थरेपी करें। मालिश के ज़रिए भी कर सकते है।
  • कपूर मिश्रित नारियल तेल से पेट पर घड़ी की सीधी दिशा (clockwise) में और घड़ी की उलटी दिशा (anti clockwise)में मालिश करें। नरम हाथों से बिल्कुल भी प्रेशर नहीं दें।
  • 5.पृथ्वी - सुबह खीरा 1/2 भाग धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी मिला कर पीएँ। यह juice आप कई प्रकार के ले सकते हैं। पेठे (ashguard ) का जूस लें और कुछ नहीं लेना है। नारियल पानी भी ले सकते हैं। पालक  पत्ते धो कर पीस कर 100ml पानी डाल पीएँ। दुब घास 25 ग्राम पीस कर छान कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। कच्चे सब्ज़ी का जूस आपका मुख्य भोजन है। 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है।
  • फल को चबा कर खाएँ। इसका juice ना लें। फल सूखे फल नाश्ते में लें।
  • दोपहर के खाने में सलाद नट्स और अंकुरित अनाज के साथ  सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें और नारियल पीस कर मिलाएँ। कच्चा पपीता 50 ग्राम कद्दूकस करके डालें। कभी सीताफल ( yellow pumpkin)50 ग्राम ऐसे ही डालें। कभी सफ़ेद पेठा (ashgurd) 30 ग्राम कद्दूकस करके डालें। ऐसे ही ज़ूकीनी 50 ग्राम डालें।कद्दूकस करके डालें।कभी काजू बादाम अखरोट मूँगफली भिगोए हुए पीस कर मिलाएँ। 
  • लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। लें। बिना नींबू और नमक के लें। स्वाद के लिए नारियल और herbs मिलाएँ।
  • रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लेएक बार पका हुआ खाना रात को 7 बजे से पहले लें।
  • 6.सेंधा नमक केवल एक बार पके हुए खाने में लें। जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।
  • तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें।
  • 7.एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल  को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस  भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ ले सकते हैं।
  • हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।
  • 8.उपवास के अगले दिन किसी प्राकृतिक चिकित्सक के देख रेख में टोना लें। जिससे आँत की प्रदाह को शांत किया जा सके। एनिमा किट मँगा लें। यह किट ऑनलाइन मिल जाएगा। इससे 200ml पानी गुदाद्वार से अंदर डालें और प्रेशर आने पर मल त्याग करें। ऐसा दिन में दो बार करना है अगले 21 दिनों के लिए। ये करना है ताकि शरीर में मोजुद विषाणु निष्कासित हो जाये। इसके बाद हफ़्ते में केवल एक बार लेना है उपवास के अगले दिन। टोना का फ़ायदा तभी होगा जब आहार शुद्धि करेंगे।
  •  
  •  
  • धन्यवाद।
  • रूबी, 
  • प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका व मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator


11:09 AM | 11-03-2020

Hi

We have had similar issues discussed on our platform earlier also and we do understand your concern! Nature cure lays emphasis on viewing the body as a single unit and any disease/discomfort is not seen in isolation. It is the 'whole' that must be functioning properly in order to prevent/cure any specific issue. As you are open to exploring the nature cure way, we would first like to guide you to read this inspiring story of dealing with infertility issues naturally - My Triumph Over Ulcerative Colitis & Infertility

By aligning your body to the natural laws you can also hope to win over your infertility issues. You can explore our Nature-Nurtures Program that helps you in making the transition, step by step. Our Natural Health Coach will look into your daily routine in a comprehensive way and give you an action plan. She / he will guide you on diet, sleep, exercise, stress to correct your existing routine & make it in line with Natural Laws.

All the best!

Team Wellcure


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan